भाईचारा के साथ मिलकर मनाएं रंगों का पर्व होली और शब-ए-बारात
हमजा अस्थानवी
बिहारशरीफ: कोरोना महामारी को देखते हुए होली व शब-ए-बारात पर्व में किसी प्रकार का समारोह आदि करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। होली व सब-ए-बारात को आपसी सौहार्द व भाई चारा के साथ मनाने की अपील करते हुए युवा राजद नालन्दा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नासिर हुसैन ने बताया कि के 28 मार्च को शब-ए-बरात है ये रात हजारों रातों अफजल है। इस महीने में मुसलमानों को चाहिए कि वह पैगंबरे इस्लाम के आदर्शों पर अमल करते हुए इबादत में वक्त गुजारें। रोजा रखकर अल्लाह ताला को राजी करें और शब-ए-बरात की रात अल्लाह ताला से अपने गुनाहों की माफी मांगे और एक अच्छा इंसान बन आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं। कहा कि 28 को ही होलिका दहन है और इसी रात मुस्लिम इबादत व जियारत करेंगे इसलिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे।
0 Comments