बिहार शरीफ:( राणा वंश मणि) अस्थावां प्रखंड के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में मुख्य सड़क एनएच 82 को कुछ दबंग लोगों द्वारा बाधित करके काफी दिनों से रखा हुआ है ।कई जगह ठोकर बना दिये गए है।और उसके बाद सड़क पर ड्रम बड़े-बड़े बोल्डर, बिजली का पोल डालकर रखा हुआ है इन दबंगो के सामने ग्रामीण की तो छोड़िए स्थानीय पुलिस की भी कुछ नही चलती।इसके चलते आए दिन काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।अगल बगल के ग्रामीण शहरी कई आम राहगीरों से भी कई बार इसके चलते इनका झगड़ा हुआ है।
अब लोगों में काफी रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना है बावजूद इसके उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की जा रही है ।सम्पर्क करने पर थाना प्रभारी ने जो कारण बताया तो सुनकर हंसी आयी उन्होंने कहा कि बहुत पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसके चलते ऐसा है।अब अगर ऐसा है तो शायद ही nh 82 पर कही एक्सीडेंट नही हुआ है तो सब जगहों को ऐसे ही बाधित कर दिया जाए।अवरोध के चलते नित्य प्रतिदिन काफी दुर्घटना हो रही है ,जिसकी गिनती नहीं होती है ।जिला पदाधिकारी से अनुरोध है कि ईस अवरोध को हटवाया जाए ताकि आम जनता को कष्ट ना हो और वह सुरक्षित आवागमन कर सके नही तो सभी ने मन बना लिया है कि अगर कोई कारवाई नही होगी तो वो सब भी शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments