आज प्रत्याशियों की सूची एवं उनके चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दी।जाने किन्हें क्या मिला और इवीएम में कहाँ मिली जगह…….

आज प्रत्याशियों की सूची एवं उनके चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दी।जाने किन्हें क्या मिला और इवीएम में कहाँ मिली जगह…….

नालंदा संसदीय क्षेत्र में इस बार 35 उम्मीदवार किस्तम अाजमाएंगे। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। लेकिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके साथ ही अब नालंदा संसदीय क्षेत्र के चुनाव मैदान में 35 प्रत्याशी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्याशियों की सूची एवं उनके चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दी।

(01) कौशलेंद्र कुमार-जदयू- तीर

(02) शशि कुमार -बसपा- हाथी

(03) शशि कुमार- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- घड़ी

(04) अनिल कुमार- भारतीय जन क्रांति (डेमोक्रेटिक)- टोप

(05) अशोक कुमार आजाद – हम- टेलीफोन

(06) कुमार हरिचरण सिंह यादव- भारतीय मोमिन फ्रंट-कांच का ग्लास

(07) चिरंजीव कुमार -शिवसेना- एअरकंडीशनर

(08) दिलीप रावत- मानववादी जनता पार्टी- मोतियों का हार

(09) दीनानाथ पाण्डे- भारतीय इंकलाब पार्टी- गुब्बारा

(10) पबन कुमार पांडेय-भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी- बाल्टी

(11) पुरुषोत्तम शर्मा नेशनल जागरण पार्टी- रेत घड़ी

(12) ब्रह्मदेव प्रसाद-शोषित समाज दल-आरी

(13) राजीव रंजन कुमार-जाप- डोली

(14) रामचरित्र प्रसाद सिंह हिंदुस्थान निर्माण दल-पानी का टैंक

(15) रामचंद्र प्रसाद -समग्र उत्थान पार्टी- कम्प्यूटर

(16) रामबिलास पासवान -राष्ट्रीय हिंद सेना- ट्रैक्टर चलाता किसान

(17) रेखा कुमारी -पूर्वांचल महापंचायत- अलमारी

(18) शंकर पाण्डे-बहुजन न्याय दल-गन्ना किसान

(19) संजीत कुमार-जनतांत्रिक विकास पार्टी-सिलाई की मशीन

(20) संपति कुमार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- छड़ी

(21) सुनील रविदास (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ए)-सेव

(22)सुरेंद्र सिंह -भारत प्रभात पार्टी-लूडो

(23) सोहावन पासवान-पब्लिक मिशन पार्टी- बल्लेबाज

(24) अशोक कुमार-निर्दलीय- ऑटो रिक्सा

(25) उषा देवी-निर्दलीय -बेवी बॉकर

(26) नीता देवी- निर्दलीय-लेडी पर्स

(27) पुनीत कुमार -निर्दलीय-चूड़ियां

(28) मिंटू कुमार -निर्दलीय- फ्लो से युक्त टोकरी

(29) मोहन बिंद-निर्दलीय-बल्ला

(30) मोहम्मद सुरखाव आलम-निर्दलीय- वेल्ट

(31) रजनीश कुमार पासवान-निर्दलीय-स्टूल

(32) राकेश पासवान-निर्दलीय- बैटरी टार्च

(33) रामचन्द्र सिंह- निर्दलीय-टेलीविजन

(34) शैलेंद्र चौधरी-निर्दलीय- बेंच

(35) सुधीर कुमार- निर्दलीय-साइकिल पम्प

Post a Comment

0 Comments