गांव की गलियों में घूमे (हम) महागठबंधन प्रत्याशी: अशोक कुमार आज़ाद

गांव की गलियों में घूमे (हम) महागठबंधन प्रत्याशी: अशोक कुमार आज़ाद 


✍रिपोर्ट जीशान दानिश की

अस्थावं : अस्थावं के मोहनी ,मीरग्यासचक , कोनंद , जहांगीरपुर  आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान जनता द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन ने सिद्ध कर दिया है कि अब भाजपा और जेडीयू सरकार की विदाई तय है और केंद्र में गठबंधन की सरकार बन रही है।
आज नीला-लाल-हरा रंग चुनाव में बढ़-चढ़कर बोल रहा है। पुरे चरण में महागठबंधन के पक्ष में हुई वोटों की बारिश से भाजपा घबरा गयी है। लोकतंत्र में भाजपा के लिए अब कोई रास्ता नहीं निकलने वाला है। भाजपा कितना भी ध्यान भटका दे महागठबंधन से बहुत पीछे रहेगी।

आमजन के सपने पूरे करना ही गठबंधन की प्राथमिकता वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। 19 मई को चुनावों में आप कार्यकर्ताओं की एकजुटता से जेडीयू और भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही हम एक सशक्त नालंदा लोकसभा का निर्माण करेंगे।
युवाओं ने किया स्वागत मोहनी में सहाब उद्दीन,  सरवर रज़ा,वसी  अहमद ,राकेश पासवान,रामप्रवेश  पासवान , मोहम्मद गुड्डू  ,मोइज़  उद्दीन,रहीम  संजर ,आकिब
 ने युवाओं के साथ हम प्रत्याशी का स्वागत किया।
वहींमहागठबंधन प्रत्याशी अशोक आज़ाद ने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए वे नालंदा आए है अगर सबका साथ मिला तो उनकी लड़ाई को लड़ने का काम करेगें | आजाद ने कहा एक बात साफ है कि युवाओं, किसानों, और व्यापारियों का भी यही निर्णय है कि भाजपा को किसी भी सूरत में केन्द्र की सत्ता में नहीं आने देंगे।

Post a Comment

0 Comments