सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी में सी ए ए और एन आर सी एवम एन पी आर के विरूद्ध कई संगठन ने मिल कर किया प्रदर्शन।
सीतामढ़ी से कलीम अख्तर शफीक की रिपोर्ट।
सीतामढ़ी जिला के अन्तर्गत बाजपट्टी में बहुत से संगठनों ने मिल कर एन आर सी और सी ए ए एवम एन पी आर के विरूद्ध प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन
पूरे देश में किया जारहा है सी ए ए और एन आर सी एवम एन पी आर को लेकर,देश
की मौजूदा सरकार ने कुछ दिन पहले एक कानून पास किया है जिसे (सी ए बी) सिटिज़न शिप अमेंटमेंट बिल का नाम दिया गया है, जो अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही सी ए ए (सिटिज़न शिप अमेटमेड एक्ट ) हो गया है। जिस में सरकार ने कहा है के पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, और बांग्लादेश से आ कर जितने भी हिन्दू, सिख, ईसाई,जैन,बौद्ध धर्म के लोग जो भारत में रह रहे हैं उन सबको भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। लेकिन इस बिल में कहीं भी यह नहीं लिखा गया है के जो मुसलमान इन देशों से आ कर भारत में बस गया है उसे भी हम भारत की नागरिकता प्रदान करेंगे। जिस के नतीजे में देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी प्रदर्शन को लेकर सीतामढ़ी के बाजपट्टी में जियाउर रहमान सेवा निवृत कप्तान, की अध्यक्षता में प्रदर्शन जुलूस निकाला गया।
आप को बता दें के इस बिल के विरोध में देशव्यापी आंदोलन हो रहे हैं। ख़ास तौर से उत्तर पूर्व राज्यों के लोगों का प्रदर्शन बहुत तेज़ हो रहा है। यह बिल संविधान विरोधी है। इस से ग्रह युद्ध होने की आशंका जताई जा रही है।पूरे देश में एक अजीब सी बेचैनी पाई जा रही है।ख़ास तौर से भारत का मुस्लिम समाज ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है। पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में यह जुलूस निकाला गया है,इस जुलूस में शामिल लोगों का कहना है के यह बिल मुस्लिम विरोधी तथा देश को विभाजन करने वाला है।इस से अनार्की फैलने की आशंका है।इस लिए भारत सरकार इस बिल को वापस ले। और देश की चरमराती अर्थ्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
यह जुलूस श्री रघुनाथ प्रसाद नोपनी हाई स्कूल से मार्च एवम प्रदर्शन करते हुए बाजपट्टी ब्लॉक परिसर में समापन किया गया, और वहां प्रखंड पदाधिकारी एवम अंचला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वहां पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों का भाषण भी हुआ,भाषण कर के सब अपनी अपनी बातों को रखा, इस मौके पर थाना प्रभारी एवम सभी प्रशासन प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शन कारीयो का मिल जुल का पुरा साथ दिया।
इस मौके पर नंदू प्रसाद,जितेंद्र चांद मुखिया,जियाउर रहमान सेवा निवृत कप्तान,मौलाना सना अल्लाह तैमि,डॉक्टर इंतेखाब आलम कसिय्यापट्टी,मो रेज़ाउल्लाह लड्डन, शैर अली, ओवैस अनवर, इंजीनियर फैसल आलम मधुबन,अशरफ अली सितारे, अशरफ अली उर्फ जिलानी मधुबन,मो शमीम अख्तर मक्की,सरफराज पप्पू,इम्तेयाज,मशकुर अली पंचायत समिति बेलहिया पंचायत,सर्फुल हसन राजा,हाजी मास्टर मो मुर्तजा,डॉक्टर अख्तर तमन्ना, कलिमुल्लाह,कलीमुद्दीन गुलाब, के साथ साथ, अन्य हजारों लोग मौजूद थे।
0 Comments