" बिहारशरीफ विधानसभा हुए ऑनलाईन वोटिंग के नतीजे."
कल BIHAR TV ने एक ऑनलाइन वोटिंग कराई थी जिसमे टोटल वोटिंग 2578 लोगों ने अपने वोट डाले, जिसमें नोटा 88 वोट थे।
जिसमें 1202 वोट के साथ पहले स्थान पर बाजी मारी है बिहारशरीफ के RJD के नेता हुमायूं अख्तर तारिक ने.
दूसरे स्थान पर 941 वोट के साथ है SDPI के नेता शमीम अख्तर ने.
तीसरे स्थान पर 187 वोट के साथ है कांग्रेस के नेता पप्पू खान.
चौथे स्थान पर 103 वोट डॉ सुनील कुमार ने लाई.
इनके बाद अन्य प्रतिनिधियों ने 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
नोट- एक बात और आपको बता दू कि ऑनलाईन वोटिंग का वास्तविक वोटिंग से कोई मतलब नहीं है.
यहां की हार-जीत कोई मायने नहीं रखते है और इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.
इसलिए आपसी सामंजस्य बनाए रखें.
2 Comments
RJD
ReplyDeleteRJD
ReplyDelete