बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, हिमांशु बने टॉपर, 81 फीसदी स्टूडेंट्स पास,
बिहार मैट्रिक का रिजल्ट इन पांच वेबसाइट पर देख सकते हैं:-
यहां देखें रिजल्ट :
वेबसाइट 1 – biharboard.online
वेबसाइट 2 – indiaresults.com
वेबसा examresults.net
वेबसाइट 4 – onlinebseb.in
वेबसाइट 5 – biharboardonline.bihar.gov.in है। इसके अलावा बोर्ड अन्य वेबसाइट पर भी परिणाम का लिंक सक्रिय करता है। लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणामों की जांच करें। इस साल मैट्रिक की परीक्षा विभिन्न केंद्रों में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुईं। परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र शामिल हुए हैं। वहींं 12वीं परीक्षा में इस साल लगभग 12.5 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।
1 Comments
Pawan Kumar
ReplyDelete