नालंदा – लगाएं दौड़ और जीतें ढेरों इनाम, 5 तक है मौका ….

नालंदा – लगाएं दौड़ और जीतें ढेरों इनाम, 5 तक है मौका ….


✍️राज की रिपोर्ट

विश्व महिला दिवस और होली के अवसर पर खाटेकर ग्रुप ऑफ़ फाइनेंसियल कंसलटेंसी भैंसासुर द्वारा बिहारशरीफ के सोगरा हाई स्कूल मैदान में 8 मार्च को जिला स्तरीय दौड़ प्रतिायोगिता का आयोजन किया गया है ।



कंसलटेंसी की प्रबंध निदेशक कुमारी बुलबुल गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई भी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। विभिन्न वर्गों में बालक और बालिका की अलग-अलग दौड़ होगी। जीतने वालों को प्रथम पुरस्कार साइकिल, दूसरे नंबर वाले को अटैची व तीसरे नंबर वाले को घड़ी इनाम में दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक लोग 5 मार्च तक निबंधन करा सकते हैं। जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में होगी।



उन्होनें बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रग्बीखिलाड़ी श्वेता शाही , मिस्टर नालंदा ईस्ट बेस्ट स्माइल रौशन राज के अलावे कई गण्यमान्य लोग भी शिरकत करेंगे। बालक व बालिका वर्ग में चार कैटेगरी में यह रेस होगी।



होने वाली रेस प्रतियोगिता-
अंडर 12- 100 मीटर
अंडर 14- 100 मीटर
अंडर 17- 100, 200, 400 व 1600 मीटर
17 से अधिक वालों के लिए- 100, 200, 400 व 1600 मीटर

Post a Comment

1 Comments