राजगीर में आधार कार्ड के नाम पर जमकर हो रही अवैध वसूली,
80 रुपए लेकर 150 रुपये लिया जा रहा......
नालंदा (NBN)आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से मनचाही वसूली की जा रही है। लोगों के आधार कार्ड नि:शुल्क बनाने के बजाय 80 रुपए लेकर 150 रुपये लिया जा रहा है। जबकि नाम, पता आदि संशोधित कराने में भी वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत लोगों ने एसडीओ राजगीर से की। बेन डाटा सेंटर में ऑनलाइन सेंटर के नाम से एक व्यक्ति दुकान खोले हुए है। जिस पर लक्ष्मण कुमार एवं रंधीर कुमार नामक युवक आधार कार्ड बनाने, नाम पता संशोधित करने का काम करता है। शिकायत पर एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए सोमवार को डाटा सेंटर का निरीक्षण किया। जहां से आधार कार्ड बनाने वाले लक्ष्मण और रंधीर को मौके पर पकड़ लिया गया। दलाल मौके से भाग निकला।
2 Comments
Ye bilkul such hai mai rajgir se 10km dur Miya bigha me rahta hu our mere ghar wale se 200 our 500 ke mang kiya gaya tha
ReplyDeleteआप कॉप्लाने किया था
ReplyDelete