बिहार में उपचुनाव में महागठबंधन में फूट......

पटना:उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों के बीच बीच तलवारें खिंच गई हैं. आरजेडी-कांग्रेस ने अपनी अलग-अलग राजनीतिक राह पकड़ ली है तो हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और वीआइपी एक साथ हो गए हैं.
कांग्रेस ने बिहार में आरजेडी का साथ छोड़ने का लगता है मन बना लिया है. यही वजह है कि कांग्रेस उपचुनाव में अकेले ही किस्मत आजमाने की बात कह रही है. कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में फैसला लेते हुए पार्टी के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी इस उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. हालांकि कांग्रेस की स्टेट कमेटी ने फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर डाल दिया है.

Post a Comment

2 Comments