नालंदा: कोर्ट में गवाही देने जा रहे गवाह को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत..

नालंदा जिला में अपराधी एक बार फिर बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. ताजा वाक्या छबीलापुर थाना की है. जहां बदमाशों ने पत्नी के सामने ही उसके सुहाग को गोलियों से छलनी कर दिया.

नालंदा : राजगीर के छबीलापुर थाना क्षेत्र में आज अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मुन्नी यादव को दो बोलेरो कार से आए अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वे हत्या के एक मामले में कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। बदमाशों ने उन्हें पांच गोली मारी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आरोप केसरीबीघा के नेता यादव और उसके ससुर समेत 8-10 लोगों पर लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक  मामले में गवाही देने जा रहे थे।अभी वो छबीलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव पहुंच ही थे कि दो बोलेरो से आए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसके पहले मुन्नी कुछ समझ पाते कि अपराधी उनपर गोलियां बरसाने लगे। एक के बाद एक फायर करते गए। गोलीबारी में पांच फायर मुन्नी को जा लगे। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।जबिक पत्नी बाल-बाल बच गईं।  हत्या की वजह जमीन विवाद और चुनावी रंजिश भी हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही छबिलापुर थानाध्यक्ष डिप्टी सिंह मौके पर पहुँचकर कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर अस्पताल में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए मगर वे नहीं माने।
 इधर, हत्या के बाद मृतक के परिजनों को धमकी दिए जाने की बात भी सामने आ रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हें फोन कर कहा गया है कि शव जलाते-जलाते कई और लाश गिरेंगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. JOIN Now......
    PEARLVINE
    INTERNATIONAL NETWORKING PLAN.

    ReplyDelete