बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना
बिहार बोर्ड- ने 12वीं का कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट *82.42* फीसदी रहा। परीक्षा में कुल *92 हजार परीक्षार्थी* शामिल हुए थे जिनमें से *72 हजार 686* परीक्षार्थी पास हुए हैं। बोर्ड ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट *bsebinteredu.in* पर जारी किया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार *मई* में रिजल्ट जारी हुआ है!
रिजल्ट जारी करने के मामले में बिहार बोर्ड देश में पहले स्थान पर रहा। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने इस मौके पर कहा कि बोर्ड में कई सुधार हुए हैं। अब गर्व महसूस हो रहा है। इस तरह से रिजल्ट जारी होना बदलाव का संकेत दे रहा है।
2 Comments
Mithun kumar
ReplyDeleteMithunkumar73690@gmail.com
Delete