मैट्रिक रिजल्ट 2021 में सीएसटीसी के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम
मो० हमज़ा अस्थानवी
बिहारशरीफ:विगत 6 सालों से MATRIC & INTER में 100% सफलता देने वाला एक मात्र कोचिंग सेंटर
इस साल(2021)में भी पूरे शहर में 100% रिजल्ट देने वाला कोचिंग संस्था बना।CSTC मोहल्ला शेरपुर बिहारशरीफ का एक ऐसा कोचिंग सेंटर है जहाँ मेहनत एवं लगन के साथ साथ छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाती है। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद शहनवाज़ सर के अनुसार यह सफलता उनके बच्चों की लगन एवं कठिन परिश्रम का परिणाम है! सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दिया!
यहाँ के कुछ सफल छात्र एवं छात्राओं में रेशमा प्रवीन, अदिवा नाज,आफरीन प्रवीण सोनी प्रवीण,आइशा नाज ,आशिफ आलम,साजिद खान,अकिल,मोनाजिर आलम,हमजा,मुसतफा आलम सहित सभी बच्चों बेहतर मार्क्स लाकर सफलता अर्जित किया है।इस परिणाम के बाद सफल परीक्षार्थियों को सीएसटीसी के निदेशक शहनबाज सर की यही पुकार शिक्षा बिना अधूरा संसार!
शहनबाज सर ने सभी बच्चों को बधाई दी है। और साथ साथ ये भी बताए के अभिभावकों से खाश अनुरोध किया है कि एक रोटी कम खाऐ लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाये! क्योंकि कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी होती है
इसलिए पढ़ेगा भारत तब बढ़ेगा ।
1 Comments
Casino Games at DK Casinos - Dr.MCD
ReplyDeleteWith over 군산 출장샵 40 casino games on its 동두천 출장안마 roster, 서울특별 출장마사지 DK slots is 동두천 출장샵 the latest destination for the 정읍 출장안마 player who enjoys a variety of slots. Whether you are looking for a