पत्नी से विवाद में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या......

पत्नी से विवाद में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या......

✍राज की रिपोर्ट

 नालंदा (NBN)हिलसा थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में पति पत्नी के विवाद में पति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक बख्तियारपुर के महमदपुर गांव निवासी साजन कुमार हिलसा के आषाढ़ी पंचायत में इंदिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत थे । घटना के बारे में  बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । इसी विवाद के कारण वे  तनाव में चल रहे थे । इसी तनाव में आकर वह आत्महत्या करने के पूर्व अपनी पत्नी और दादा को बाजार भेज दिया था । इसके बाद अकेले पाकर वह फाँसी लगा आत्महत्या कर लिया। पत्नी जब बाजार से लौट कर आई तो अंदर से फ्लैट का दरवाजा लॉक था। बाहर से आवाज देने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद पड़ोसियों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया।
कमरे का दृश्य देख विवाहिता सन्न रह गई। सिलिंग फैन के सहारे पति की लाश फंदे से झूल रही थी। घटना के कारणों पर परिजन चुप्पी साधे हैं। दबी जुबान में चर्चा है कि घरेलू विवाद में कर्मी ने खुदकुशी की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी । कर्मी की तीन माह पहले शादी हुई थी। पति की लाश देख पत्नी की चीत्कार गूंज रही थी। थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments