आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा नगर निगम....
✍दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नालंदा (NBN)बिहार समेत पूरे बिहारशरीफ में आवारा कुत्तों के आतंक पर सरकार की नींद टूटी है। राज्य सरकार ने बिहारशरीफ नगर निगम को स्ट्रे डॉग बर्थ कंट्रोल सोसाइटी के गठन का आदेश दिया है। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली यह सोसाइटी कुत्तों की नसबंदी करके उनकी जनसंख्या को बढ़ने से रोकेगा। नगर आयुक्त सौरभ जोरबाल ने बताया कि एनिमल कंट्रोल बोर्ड ऐसे आवारा कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी और टीकाकरण का काम करेगा | उन्होंने बताया कि इनदिनों शहर में आवारा कुत्तों का लोग खौफ जदा हैं | देर रात दूरदराज से आने वाले लोग जब वाहनों से उतरने लगते है. तो आवारा कुत्ते उन्हें खदेड़ने लगते हैं और कभी-कभी काट भी लेते है. इसी कारण लोगों की बढ़ते परेशानी को देखते हुए. बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा पहल शुरू की गई है | कोरबा नगर पालिका ने सोसायटी अधिनियम के अधीन एनिमल कंट्रोल बोर्ड आवारा कुत्तों के नसबंदी के लिए टेंडर निकाला गया है | इसके तहत आवारा कुत्तों को चिन्हित कर पकड़ने के बाद नसबंदी का कार्य नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा. आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा. वहीं, इन कुत्तों का ब्यौरा, इलाका, और साल के अनुसार रखने की बात भी कही है | उन्होंने कहा की पशु जन्म नियंत्रण नियम 2001 का पालन करना अनिवार्य होगा | नगर निगम की इस पहल के बाद आवारा कुत्तों से शहरवासियों को जल्द निजात मिलेगा |
✍दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नालंदा (NBN)बिहार समेत पूरे बिहारशरीफ में आवारा कुत्तों के आतंक पर सरकार की नींद टूटी है। राज्य सरकार ने बिहारशरीफ नगर निगम को स्ट्रे डॉग बर्थ कंट्रोल सोसाइटी के गठन का आदेश दिया है। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली यह सोसाइटी कुत्तों की नसबंदी करके उनकी जनसंख्या को बढ़ने से रोकेगा। नगर आयुक्त सौरभ जोरबाल ने बताया कि एनिमल कंट्रोल बोर्ड ऐसे आवारा कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी और टीकाकरण का काम करेगा | उन्होंने बताया कि इनदिनों शहर में आवारा कुत्तों का लोग खौफ जदा हैं | देर रात दूरदराज से आने वाले लोग जब वाहनों से उतरने लगते है. तो आवारा कुत्ते उन्हें खदेड़ने लगते हैं और कभी-कभी काट भी लेते है. इसी कारण लोगों की बढ़ते परेशानी को देखते हुए. बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा पहल शुरू की गई है | कोरबा नगर पालिका ने सोसायटी अधिनियम के अधीन एनिमल कंट्रोल बोर्ड आवारा कुत्तों के नसबंदी के लिए टेंडर निकाला गया है | इसके तहत आवारा कुत्तों को चिन्हित कर पकड़ने के बाद नसबंदी का कार्य नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा. आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा. वहीं, इन कुत्तों का ब्यौरा, इलाका, और साल के अनुसार रखने की बात भी कही है | उन्होंने कहा की पशु जन्म नियंत्रण नियम 2001 का पालन करना अनिवार्य होगा | नगर निगम की इस पहल के बाद आवारा कुत्तों से शहरवासियों को जल्द निजात मिलेगा |
0 Comments