नालंदा - कमरे में मिला शिक्षिका उसके पति समेत चार का शव, मृतक के पिता लगा रहे हैं सभी की हत्या करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

 नालंदा - कमरे में मिला शिक्षिका उसके पति समेत चार का शव, मृतक के पिता लगा रहे हैं सभी की हत्या करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी 


हमजा अस्थानवी - नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके में इलाके के सर्वोदय नगर मोहल्ले में बंद कमरे में शिक्षिका उसके पति और 2 बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । मृतकों में रवि कुमार उसकी पत्नी नेहा कुमारी, पुत्र आहान कुमार और पुत्री जेनी कुमारी है । मृतक रवि कुमार के पिता राजेंद्र पासवान ने बताया कि 3 दिन पूर्व उसके अपने पुत्र से मोबाइल पर बातचीत किया था इसके बाद उनका मोबाइल बंद आ रहा था इस बीच जब वे गांव से देखने आए तो किरदार ने ससुराल जाने की बात बताएं इसके बाद वे नूरसराय के चणडासी से स्थित अपने गांव लौट आए ।


इसके बाद शिक्षिका के मायके वालों ने सोमवार को थाने पर आकर अपनी पुत्री और उनके बच्चों के साथ अनहोनी की बात बताई जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और सर्वोदय नगर पहुंचकर जब बन्द कमरे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए तो कमरे का नजारा देख दंग रह गए ।  एक कमरे में पति-पत्नी जबकि दूसरे कमरे में दोनों बच्चे का शव पड़ा  था । और कमरा खून से लथपथ था । घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार सदर डीएसपी मोहम्मद डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । उन्होंने बताया कि सभी शवों का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा तभी कुछ मामला किलियर होगा।  साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है । वहीं मृतक के पिता राजेंद्र पासवान सभी को धारदार हथियार से हत्या करने की बात बता रहे हैं । मामला चाहे जो भी हो मृतका नेहा कुमारी परबलपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य कर रही थी ।

Post a Comment

0 Comments