बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,साथ मे उसे आत्मरक्षा भी सिखाओ

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,साथ मे उसे आत्मरक्षा भी सिखाओ 


Bihar Sharif: ( NBN) पुरे देश मे हर दिन किसी ना किसी महिला उत्पीड़न की,  बलात्कार की घटना सामने आती है जिससे पूरा देश शर्मसार होता है, हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है इसी को देखते हुए बिहार शरीफ मे महिलाओं एवं लड़कियों के लिए 2 माह के लिए निशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिंग *अल मीर फाउंडेशन* और *नालंदा मार्शल आर्ट्स अकादमी* द्वारा दिया जा रहा है  जिसमे उन्हें किसी भी परिस्थिति मे खुद की रक्षा करना सिखाया जायेगा 



बिहार के कुशल ट्रेनर्स द्वारा ये ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमे कम से कम 10 साल की और अधिकतम की कोई उम्र सीमा नहीं है रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैँ 


Post a Comment

0 Comments