सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ में हो रहे अनियमितताओं के खिलाफ सौंपा गया डीएसपी को ज्ञापन

 


Bihar sharif: (NBN) सोगरा कॉलेज बिहार शरीफ नालंदा में बी एस सी परीक्षा फॉर्म जमा करने में नाजायज पैसे की मांग और चल रही मनमानी के खिलाफ बिहार शरीफ के सदर डीएसपी शिबली नोमानी को दिया गया ज्ञापन डीएसपी  ने इसपर जल्द ही रोक लगाने का दिया आश्वासन.

वहीं आश्वासन पाकर सभी लोग शांत हो गए और जल्द से जल्द कार्रवाई की आस में बैठे हुए हैं। सभी की बस एक ही मांग है जो शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है वो बंद हो। शिक्षा के मंदिर में अवैध काम नहीं होना चाहिए और इसी पर रोक के लिए वहां के छात्र आतुर हो रहे हैं

Post a Comment

0 Comments