शहर के नामी अल्पसंख्यक कॉलेज "अल्लामा इक़बाल कॉलेज" के स्केट्ररी श्री शाह जावेदी को पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी के पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी प्रमोशन कमिटी का मेंबर बनाया गया।

 


Bihar sharif:( NBN) शहर के नामी अल्पसंख्यक कॉलेज "अल्लामा इक़बाल कॉलेज" के स्केट्ररी श्री शाह जावेदी को पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी के पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी प्रमोशन कमिटी ( First Expert for Transfer Committee of Post Graduate ) का मेमबर बनाए जाने पर बहौत बहौत शुभकामनाएं। आशा न पुर्ण विशवास है की आप अपने कर्तव्यों का निष्ठा पुर्वक अंजाम देकर पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी तथा अल्लामा इकबाल कॉलेज का मान बठाने का काम करेंगे।इस मौके पर अल्लामा इकबाल कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल एस.एस. करीम, ऑकाउंटेंट मो. फय्याज़, मो. मोनव्वर आलम तथा  सामाजिक कार्यकर्ता श्री एस.एम. इसलामुल हक उर्फ मो. अरसद जेन द्वारा श्री जावेदी को शुभकामनाएं दी गयी।

Post a Comment

0 Comments