जल जीवन हरियाली को लेकर पंचायतों को दिया गया लक्ष्य

जल जीवन हरियाली को लेकर पंचायतों को दिया गया लक्ष्य


पप्पू कुमार की रिपोर्ट

अस्थावां। अस्थावां प्रखंड के क्षेत्र में जल जीवन हरियाली को लेकर प्रत्येक पंचायत में 1200सोखता,दो खेत पोखर तथा एक तलाब का लक्ष्य.मार्च तक पुरा करना है।

मनरेगा पी ओ विष्णु प्रकाश झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कि एक सप्ताह.के भीतर पंचायत के सभी मुखिया ,रोजगार सेवक,तकनीकि सहायक ,कनीय अभियंता शत प्रतिशत.लक्ष्य के अनुरुप कार्य प्रारंभ करें। उन्होने कहा कि कार्य प्रारंभ के एक सप्ताह के अंदर भौतिक रुप से पुरा कर देना है। जहां काम में कोताही बरती जायेगी तो विभागीय कारवाई किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments