CAA/NRC/NPR के विरोध में बिहारशरीफ के कोहनासराय मोहल्ले से कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने इस कानून का विरोध किया।

CAA/NRC/NPR के विरोध में बिहारशरीफ के कोहनासराय मोहल्ले से कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने इस कानून का विरोध किया।


बिहारशरीफ:(टीम NBN)शुक्रवार की शाम कोहनासराय मोहल्ला से CAA/NRC/NPR के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर इस कानुन का विरोध जताया,यह कैंडल मार्च सोगरा कॉलेज होते हुए नदी मोड़ तक निकाला गया,जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई,मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है की NRC अभी लागू नही होगा, हम कभी भी इस कानून को मंजूरी नही करेंगे साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून CAA जो संविधान एवं राष्ट्रविरोधी है सँविधान भारत के हर एक इंसान को बराबरी का हक देती है केंद्र सरकार उस हक को खत्म करना चाहती है आज देश मे हर तरफ विरोध जारी है

मगर केंद्र सरकार आंखों में काली पट्टी और कान से बहरी होकर बैठी है देश की एक बड़ी आबादी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून Caa का विरोध कर रही है साथ ही लोगों ने यहां मांग की  पुराने NPR को लागू किया जाए एवं नए NPR को रद्द किया जाए ।मार्च में मौजूद लोगों ने राज्य सरकार से भी मांग की,आने वाले बजट सत्र में बिहार सरकार विधान सभा से CAA,NPR,NRC के विरोध में प्रस्ताव पारित कराए जैसे केरल,पंजाब,बंगाल इत्यादी जगहों से पारित हुआ अन्यथा हमारा विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी खत्म हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments