इस्लामपुर पोस्टऑफिस के पास बाइक सवार ठगों ने लगभग एक लाख दस हजार रुपए के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए।

इस्लामपुर पोस्टऑफिस के पास बाइक सवार ठगों ने लगभग एक लाख दस हजार रुपए के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए। 

✍ इस्लामपुर से मो0 फजल मोआज की रिपोर्ट

इस्लामपुर। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गजासराय मोहल्ला में गुरुवार को दिन के 12 बजे के आसपास इस्लामपुर पोस्टऑफिस के एजेंट की चाची संगीता देवी से बाइक सवार ठगों ने लगभग एक लाख दस हजार रुपए के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए। जेवरात की सफाई करने के नाम पर बाइक सवार दो ठगों ने कांसा, पीतल बर्तन को साफ करने वाले पाउडर के प्रचार के नाम पर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश पिछले कुछ माह से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। महिलाओं को झांसे में लेकर ठग आराम से लाखों रुपए के जेवरात ले भागने में सफल हो रहे हैं। इससे पहले इस्लामपुर के खुदागंज, मीरा बीघा, मदरगंज गांव सहित कई माेहल्ले के लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। घटना के बाबत पोस्ट ऑफिस एजेंट पंकज कुमार के पिता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनका बाजार में किराना की दुकान है। सुबह 12 बजे दुकान जाने के लिए बाहर निकलने वाले थे। उसी दौरान मेन गेट खटखटाने की आवाज आई। उन्होंने जब गेट खोला तो एक युवक अंदर आया और दूसरे बाइक पर ही सामने सड़क पर खड़ा रहा। युवक ने कहा कि वे लोग उजाला कंपनी से आए हैं और पीतल, कांसा का बर्तन साफ करते हैं और कंपनी के पाउडर का प्रचार करते हैं। वे लोग उनके झांसे में आ गए। पहले उसके द्वारा कांसा और पीतल का बर्तन सफाई करने के लिए मांगा गया। बर्तन की सफाई के बाद सोने और चांदी की जेवरात की सफाई करने की बात कही। इतने में संगीता देवी अपने पायल खोलकर पहले सफाई के लिए दिया। उसकी सफाई करने के बाद बोला कि सोना का कुछ है उसकी भी सफाई कर देंगे। तब चाची ने अपने गले से सोने का चेन,कंगन और एक अंगूठी साफ करने के लिए दे दिया। इसी बीच ठग ने गर्म पानी कर के लाने को कहा गया। गर्म पानी करने के लिए चली गई। उसी दौरान मौका पाकर ठग एक सोने का चेन, कंगन और एक अंगूठी लेकर बाहर बाइक पर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।बताया कि तीनों सोने की जेवर की कीमत लगभग एक लाख रुपए थी जबकि अंगूठी की कीमत 10 हजार रुपए थी।हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की शिकायत थाना में नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments