बिहारशरीफ के काग़ज़ी मोहल्ला में भी शुरू हुआ CAA और NRC के खिलाफ धरना.....

बिहारशरीफ के काग़ज़ी मोहल्ला में भी शुरू हुआ CAA और NRC के खिलाफ धरना.....

मोहम्मद हमजा अस्थानवी की रिपोर्ट

बिहारशरीफ:(NBN)नागरिक संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में कागजी मोहल्ला में भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। मदरसा सिस्तानिया (डॉ एम एस आलम के पास) में की.हज़रत महताब आलम मखदूमी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ़ अनिश्चित कालीन धरना देने का एलान किया था. मदरसा में मोहल्ले वालों के साथ वह धरने पर बैठ गए.
महताब आलम ने कहा कि नागरिकता किसी को दी जाए,इस बात से किसी को एतराज़ नहीं. इसके लिए सीएए की ज़रूरत ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह कानून देश के खिलाफ है, देश में रहने वाले लोगों के खिलाफ है और यह एक बड़ी साज़िश है.

उन्होंने कहा कि देश में लोगों को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर उलझा दिया गया है. देश के हिंदुओं को समझना होगा कि यह कानून उनके खिलाफ ज़्यादा है. उन्होंने कहा देश का आम हिंदू अब इस साजिश को समझ रहा है और सब लोग मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं.
गुलाम रसूल साहेब ने शाहीनबाग की महिलाओं को सलाम करते हुए कहा कि रीकॉर्ड बना रही ठंड में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर धरने पर बैठी औरतें देश को बचाने के लिए आंदोलन चला रही हैं, लेकिन यह बेहिस सरकार अभी तवज्जो नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि एक शाहीन बाग क्या, पूरे देश में ऐसे ही आंदोलन चलेगा और इस काले कानून के खत्म होने तक जारी रहेगा.
डॉ मोहम्मद शहजाद आलम ने कहा कि नौजवानों के जोश और इंकलाब को देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ताकत के बल पर मुल्क के आवाम की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि किसी भी सूरत में सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर हमें मंजूर नहीं है। उनलोगों ने कहा कि यह कानून देश और अम्बेडकर द्वारा बनाये गये कानून को तोड़ने वाला है। जिसकी मुखालिफत आखरी दम तक करेंगे। मौके पर अतिकुर रहमान वार्ड परिषद,अकबर खान, कैप्टन सहिद, पप्पू यादव, शमीम अख्तर, शाहनवाज आलम, फ़ैज़ साहेब, समेत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments