अस्थावां : बूथ कमेटी गठन को ले जदयू की बैठक आयोजित....

अस्थावां : बूथ कमेटी गठन को ले जदयू की बैठक आयोजित....


नालंदा (NBN)अस्थावां बाजार स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को बूथ स्तरीय कमिटी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड.अध्यक्ष सह जिप सदस्य सीताराम प्रसाद ने किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन के हित में बूथ स्तरीय कमिटी को मजबूत बनाना जरूरी है। चुनाव में बूथ कमिटी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूरे राज्य के साथ-साथ अस्थावां. विधान सभा में काफी टीजी से विकास का कम हुआ है। बिजली ,पानी , सड़क., शिक्षा, व स्वास्थय सहित सभी क्षेत्र में विकास हुआ है। पोलिटेक्निक कॉलेज , बाईपास बन जाने से अस्थावां की तस्वीर ही बदल गयी है। उन्होने कहा कि एक समय था जब अस्थावां के जमीन की कीमत बहुत कम थी लेकिन आज आसमान छू रही है। इस अवसर पर चार बूथ कमिटी के अध्यक्ष ,चुनाव प्रभारी व सचिव का चयन किया गया। बैठक में चंदन कुमार सिंह, नालंदा जिला प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, शैलेंद्र गराईं, विनोद कुमार,ब्रजराज चौहान, विजय कुमार, सुबोध कुमार, राजाराम पासवान,भोला प्रसाद,मुरारी प्रसाद,उदय शंकर प्रसाद,अरुण कुमार,पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

Post a Comment

0 Comments