अस्थावां में विधिक जागरुकता शिविर में दी गई जानकारी...
अस्थावां:(NBN) अस्थावां में पंचायत सरकार भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्बारा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक सेवा पैनल के अधिवक्ता दीपक कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार निगम ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्बारा चलाये जा रहे गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना,अनपुर्णा योजना,दिनदयाल उपाध्य कौशल योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,वृद्धा पेंशन,सुकन्या योजना तथा खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम 2013 के संबंध में बताया गया।उन्होने कहा कि अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो पहले स्थानीय मुखिया ,प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है।अगर मामला नहीं सुलझता है तो विधिक सेवा सदन से संपर्क कर सकते हैं।इस मौके पर अधिवक्ता रेखा कुमारी,विजय कुमार,सुबोध कुमार,जागदेव प्रसाद यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजुद थे।
0 Comments