अंजुमन फैजाने सरकार सुरकाही के सौजन्य से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।

अंजुमन फैजाने सरकार सुरकाही के सौजन्य से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।


बिहारशरीफ (मोहम्मद आफताब) हर साल की तरह इस साल भी ईद  मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। बिहार शरीफ में अंजुमन फैजाने सरकार सुरकाही की जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस मस्जिद ए नेहाल से निकलकर आस्ताने हजरत ए मखदूम ए जहां शैख शरफुउद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह एलैहे के आस्ताने पर पहुंचा वहां पहुंचकर सलातो सलाम और दुआ के साथ जुलूस को खत्म किया गया। इस मौके पर अंजुमन के सदर जनाब हाफिज सैयद शाह मरगुब आलम मिस्बाही, सैयद शहज़ाद आबेदीन,  मोहम्मद सालेहीन खान, मोहम्मद मुजम्मिल,  मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सुरखाब, मोहम्मद शारिक  इत्यादि लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments