शिक्षकों के लिए गौरव और गरिमा हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन। शिक्षक दिवस पर कई समारोह।
नालंदा:(NBN) बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल चण्डी में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर गुरूवार को छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर रवि भूषण ने पुर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शो पर प्रकाश डालते कहा की एक शिक्षक रूप में उनके आदर्शों की चर्चा युगों युगों तक होती रहेगी।उनके आदर्शों को अपनाकर गुरू-शिष्य के रिश्तों को मजबूत बनाया जा सकता हैं,उन्होंने कहा की एक शिक्षक को समाज सुधारक के तौर पर देखा जाता हैं,शिक्षक का कर्त्तव्य होता है कि छात्रों के भविष्य को तरासने के साथ उनको संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना होता है। विद्यालय प्रधानाचार्य रजनीश रंजन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण है उन्होंने शिक्षक दिवस एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णान के जीवन पर विस्तार से चर्चा की उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों से उपस्थित जनों को अवगत कराया।समारोह में शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया,वहीं शिक्षकों एंव छात्रों ने मिलकर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।मौके पर विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे ।
0 Comments