नालंदा वा बिहार में आज मौसम भारी, सर्वाधिक और खतरनाक बारिश......

नालंदा वा बिहार में आज मौसम भारी, सर्वाधिक और खतरनाक बारिश......

 नालंदा: शनिवार को इस मौसम की सबसे अधिक और खतरनाक बारिश की मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी के मद्देनजर पूरे बिहार का प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आम लोगों को आपदा से निपटने के लिए तैयार और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर तक बारिश की आशंका वाले 14 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक सतर्कता रहेगी। नालन्दा में भी जारी हुआ आज रात के लिए रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी। नालंदा समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि अभी जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है। नालंदा के एसपी और नगर आयुक्त के आवास परिसर में पानी घुस गया वही पुल पर, भराव पर, रांची रोड ,भैंसासुर, सहित कई इलाके जलमग्न हो गए |इधर दूसरी तरफ भीषण बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा  बारिश को देखते हुए कई स्कूलों को बंद कर दिया गया |
हालाकी जो आसार थे वह तो नहीं दिखा मगर सारा दिन रिमझिम बारिश चलती रही | इधर बारिश में भी नालंदा पुलिस सजग दिखी राष्ट्रीय राज मार्ग पर बारिश में भी दीपनगर थानेदार धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।  यही आलम बिहार थाना इलाके का भी दिखा यहां भी बारिश में पुलिस गस्त लगाती दिखी।
 वहीं सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है। बिहार में भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ।नीतीश कुमार ने आपातकालीन स्थिति में फंसे लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन
पर सम्पर्क करें :- 0612-2294201, 9431815833


Post a Comment

0 Comments