निशुल्क होम्योपैथी जांच शिविर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक...

निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा

 नालंदा: होम्योपैथिक चिकित्सा बिहारशरीफ द्वारा 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक डॉ० एस० के० गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार शरीफ बिचली निकट सरस्वती शिव मंदिर के समीप स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित होने वाले शिविर में शिशु, स्त्री-पुरुष, गुप्त रोग, एलर्जी , दमा, खांसी ,चरम रोग, जोड़ों के दर्द, गुर्दे व पित्ते की पथरी, पीलिया, कब्ज,गैस, बवासीर महिलाओं के सभी रोगों का उपचार किया जाएगा।
 कैंप सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक लगाया जाएगा।
शिविर का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक रखा गया है
इच्छुक मरीज इस नंबर पर 9304089697 सुबह-9 बजे से 11 तक लिखवाकर पर्ची ली जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments