छात्र जदयू नालंदा ने कुलपति का पुतला फूँका.......
नालंदा : छात्र जदयू नालंदा ने कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन सीट सीमित रहने के कारण अधिकतम छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं । इस महाविद्यालय के आलवा दूसरे क्षेत्र से भी छात्रों ने प्रवेश फॉर्म भरे हैं लेकिन महाविद्यालय में सीट सीमित होने के कारण प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, एबीवीपी ने पत्रों के माध्यम से कुलपति के नाम सीट वृद्धि करने की मांग की है ।
बढ़ोतरी को लेकर आज हॉस्पिटल मोड़ बिहारशरीफ में छात्र जदयू द्वारा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कुलपति गुलाबचन्द जयसवाल का पुतला दहन किया।
छात्र जदयू अध्यक्ष घनंजय कुमार देव ने कहा कि पूरे जिले में छात्रों की संख्या दिन पर दिन महाविद्यालय में बढ़ रही है लेकिन महाविद्यालय में सीमित सीट रहने के कारण अधिकतर छात्र- छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है, खासतौर पर इसमे गरीब मेधावी विद्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है,क्योंकि पैसे के आभाव में वे बाहर जाकर पढ़ नही सकते और यहाँ नामांकन हो नही पा रहा, ऐसे में विश्वविद्यालय हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी कड़ी में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति गुलाब चंद्र जायसवाल का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया एवं जल्द से जल्द सीट वृद्धि करने की मांग की । इस मौके पर प्रवक्ता पिंकू कुमार, सूरज कुमार, मणिकांत सुमन महासचिव, किशोर कुणाल, सुशांत कुमार, राजेंद्र मुखिया, संजीत कुमार, राहुल दीपक, संजीत यादव, विक्की सिंह ,मोहित कुमार, सतीश कुमार, बंटी विनोद, गोपाल संजय ,राजेश, अजय पासवान,आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments