नालंदा: पईन में डूबने से महिला की मौत....

नालंदा: पईन में डूबने से महिला की मौत....

नालंदा:(NBN)थरथरी थाना क्षेत्र के रूपसपुर निवासी अरविद प्रसाद उर्फ पटेल यादव की पत्नी मालो देवी की पईन में डूबने से मौत हो गयी। वे 39 वर्ष की थी। बताया गया कि सोमवार को मालो देवी अपने पुराने घर से नए घर में जाने के दौरान ताड़ के बल्ले से फिसल कर पईन में गिर गई जिसमें वह डूब गई। लोगों ने तैरते शव को देख शोर मचाया तब जाकर परिजन ने शव बाहर निकाला। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि नए पुराने घर के बीच पईन है। आने जाने के लिए ताड़ का बल्ला रखा हुआ है। इस पार से उस पार जाने के क्रम में पैर फिसलने से घटना हुई। उस वक्त किसी ने नहीं देखा

Post a Comment

0 Comments