मनाई गई सैयद ऐनुल आबेदीन की बरसी......
नालंदा :(NBN)जिला आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग बिहार के पूर्व प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद ऐनुल अबेदीन के यौमे बरसी के मौके पर मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा ने एक बैठक किया बैठक में उपस्थित लोग ने खैराज-ए-अकीदत पेश की और ऐनुल आबेदीन साहेब के लिए दुआए मग़फिरत की,बैठक में मौजूद मुस्लिम यूथ लीग बिहार के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद आबेदिन ने कहा कि स्वर्गीय ऐनुल अबेदीन साहब ने अपनी ज़िंदगी का 35 साल मुस्लिम लीग को दिया और जबतक ज़िंदा रहे कौम और मिल्लत के लिए आवाज़ उठाते रहे-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उनकी कुर्बानियों को कभी भुला नही सकता उनकी मृत्यु भी पार्टी के इलेक्शन प्रचार के कारण हुआ था आज वो पूरे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लिए अदर्शी है।
बैठक में मौजूद लोगों ने भी कहा कि सैयद ऐनुल आबेदिन साहब मज़हब और जाति समाज के लोग के हक के लिए खड़े रहते हैं।
बैठक में शामिल लोग सैयद शहज़ाद आबेदिन, मोहम्मद नेसार अहमद,एस राजा,मोहम्मद हसीब,मोहम्मद छोटू,मोहम्मद नौशाद आदि लोग मौजूद रहे
नालंदा :(NBN)जिला आज इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग बिहार के पूर्व प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद ऐनुल अबेदीन के यौमे बरसी के मौके पर मुस्लिम यूथ लीग नालन्दा ने एक बैठक किया बैठक में उपस्थित लोग ने खैराज-ए-अकीदत पेश की और ऐनुल आबेदीन साहेब के लिए दुआए मग़फिरत की,बैठक में मौजूद मुस्लिम यूथ लीग बिहार के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी सैयद शहज़ाद आबेदिन ने कहा कि स्वर्गीय ऐनुल अबेदीन साहब ने अपनी ज़िंदगी का 35 साल मुस्लिम लीग को दिया और जबतक ज़िंदा रहे कौम और मिल्लत के लिए आवाज़ उठाते रहे-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उनकी कुर्बानियों को कभी भुला नही सकता उनकी मृत्यु भी पार्टी के इलेक्शन प्रचार के कारण हुआ था आज वो पूरे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लिए अदर्शी है।
बैठक में मौजूद लोगों ने भी कहा कि सैयद ऐनुल आबेदिन साहब मज़हब और जाति समाज के लोग के हक के लिए खड़े रहते हैं।
बैठक में शामिल लोग सैयद शहज़ाद आबेदिन, मोहम्मद नेसार अहमद,एस राजा,मोहम्मद हसीब,मोहम्मद छोटू,मोहम्मद नौशाद आदि लोग मौजूद रहे
1 Comments
Thnx
ReplyDelete