युवा शक्ति ने विवेकानन्द पार्क में किया वृक्षारोपण
नालंदा: राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा बिहार शरीफ के अम्बेर स्थित विवेकानन्द पार्क एवं थाना परिसर में युवा शक्ति प्रिंस पटेल के नेतृत्व में पौधरोपण सह जागरूकता कार्य किया गया। ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों पहले RYS ने अम्बेर स्थित पार्क का नामकरण विवेकानंद पार्क करने के लिये कड़ी मेहनत किया जिसका परिणाम भी सकारात्मक रहा और इस पार्क का नाम विवेकानंद पार्क हो गया जिससे युवाओ में खुशी और उत्साह भर उठा।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल ने संगठन के युवाओ के साथ पेड़ पौधा लगाना शुरू किया एवं लोगो से अपील भी है कि राष्ट्र का हर एक युवा अपने अपने घर के नजदीक एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे बढ़ती गर्मी पर कुछ प्रभाव पड़ेगा और वातावरण ठंडी और शुद्ध होगी।
उपस्थित युवा शक्ति सुमन्त पटेल ने बताया कि आज से यह पौधारोपण कार्यक्रम शुरू होकर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में जाकर RYS के तरफ से हजारों पेड़ लगाए जाएंगे और जागरूकता फैलाया जाएगा।
और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेत्र चिकित्सक डॉ नीतीश ने कहा कि हरियाली से ही खुशहाली संभव है पेड़ लगाकर उन्हे संरक्षित करने का भी संकल्प सबको लेना है उन्होंने कहा युवाओ द्वारा ये सराहनीय कदम है युवा अपने सोच और नजरिये को बदल नयी गति को आयाम दे जिससे समाज राष्ट्र का उत्थान हो।युवा शक्ति जिला प्रवक्ता चंद्रमणी पटेल, जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस सक्सेना, जिला मंत्री निक्की लोहानी, कुमार शानू, अमित शान सिंह, यस राज, बिपुल पटेल, गौरव आदि दर्जनों युवा मौजूद थे।
नालंदा: राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा बिहार शरीफ के अम्बेर स्थित विवेकानन्द पार्क एवं थाना परिसर में युवा शक्ति प्रिंस पटेल के नेतृत्व में पौधरोपण सह जागरूकता कार्य किया गया। ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों पहले RYS ने अम्बेर स्थित पार्क का नामकरण विवेकानंद पार्क करने के लिये कड़ी मेहनत किया जिसका परिणाम भी सकारात्मक रहा और इस पार्क का नाम विवेकानंद पार्क हो गया जिससे युवाओ में खुशी और उत्साह भर उठा।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल ने संगठन के युवाओ के साथ पेड़ पौधा लगाना शुरू किया एवं लोगो से अपील भी है कि राष्ट्र का हर एक युवा अपने अपने घर के नजदीक एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे बढ़ती गर्मी पर कुछ प्रभाव पड़ेगा और वातावरण ठंडी और शुद्ध होगी।
उपस्थित युवा शक्ति सुमन्त पटेल ने बताया कि आज से यह पौधारोपण कार्यक्रम शुरू होकर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में जाकर RYS के तरफ से हजारों पेड़ लगाए जाएंगे और जागरूकता फैलाया जाएगा।
और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेत्र चिकित्सक डॉ नीतीश ने कहा कि हरियाली से ही खुशहाली संभव है पेड़ लगाकर उन्हे संरक्षित करने का भी संकल्प सबको लेना है उन्होंने कहा युवाओ द्वारा ये सराहनीय कदम है युवा अपने सोच और नजरिये को बदल नयी गति को आयाम दे जिससे समाज राष्ट्र का उत्थान हो।युवा शक्ति जिला प्रवक्ता चंद्रमणी पटेल, जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस सक्सेना, जिला मंत्री निक्की लोहानी, कुमार शानू, अमित शान सिंह, यस राज, बिपुल पटेल, गौरव आदि दर्जनों युवा मौजूद थे।
0 Comments