लापरवाही से 6 वर्षीय मासूम की गयी जान ,देवघर मुंडन संस्कार करा पिकअप वैन से घर लौट रहे बालक नींद में हाईवे पर गिरा ,,,,

लापरवाही से  6 वर्षीय मासूम की गयी जान ,देवघर मुंडन संस्कार करा पिकअप वैन से घर लौट रहे  बालक नींद में हाईवे पर गिरा ,,,,

✍राज की रिपोर्ट

 नालंदा : में एक लापरवाही से  6 वर्षीय मासूम की जान चली गयी | अपने परिवार के साथ देवघर मुंडन संस्कार करा पिकअप वैन से घर लौट रहे  बालक नींद में हाईवे पर गिरा पड़ा और परिजनों को भनक तक  नहीं लगी | जब परिवार के लोग  घर पहुंचे  तो होश उड गए |
दिल दहला देने वाली घटना यह घटना नालंदा जिले के गिरियक थाना इलाके के हाइवे पर घटी है |  दरअसल  जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के छत्रु बिगहा गांव निवासी सोहित कुमार  अपने परिवार के साथ अपने 6 वर्षीय पुत्र हरे राम कुमार का मुंडन संस्कार करने एक पिकअप वैन से देवघर गये थे।जिस पिकअप वैन  पर पूरा परिवार था,उस के उपर सोने के लिए  चौकी लगाया गया था और तिरपाल से गाड़ी  को बांध दिया गया था।गुरुवार की देर संध्या सभी लोग बच्चे का मुंडन संस्कार  करा कर पिकअप पर सवार होकर घर के लिए चले।रास्ते में सभी लोग गाड़ी पर बेखबर सो गये।
मासूम अपनी मां के साथ सोया हुआ था बच्चा भी गहरी नींद में सो गया जो ही गाड़ी गिरियक थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप पहुंची उसी समय हाईवे पर वह गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
मासूम के गिरने की भनक मां सहित परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी पिकअप हुलासगंज शत्रु बीघा गांव पहुंचा तो वहां परिजनों ने हरे राम को नहीं देखा लोगों के होश फाख्ता हो गए | आनन-फानन में गाड़ी को पुनः  गिरियक थाना इलाके  में पहुंची जहाँ पहुंचकर स्थानीय लोगों से बच्चे के संबंध में पूछताछ की गई तो एक व्यक्ति ने बताया कि यह बच्चा पुलिस को हाईवे पर गिरा हुआ मिला है। जानकारी के बाद बच्चे का चाचा गिरियक थाना पहुंचें  जहां उन्हें  जानकारी मिली कि बच्चे की मौत  हो गई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के बाद परिजन छाती पीटते रह गए ।पुलिस ने बताया कि यह एक घोर लापरवाही का मामला  है।

Post a Comment

0 Comments