मदीना ज्वेलर्स मालिक के साथ लूट,जख्मी कर बैग लेकर भागे बाइक सवार.....

मदीना ज्वेलर्स मालिक के साथ लूट,जख्मी कर बैग लेकर भागे बाइक सवार.....

नालंदा:(अशरफ अली की रिपोर्ट)बिहारशरीफ शहर के चौक थाने के बाजार स्थित मदीना ज्वेलर्स से शनिवार के साम बदमाशों ने पिक्टल के बल पर लूट का प्रयास किया।नालंदा में अपराधियो का हौसला बुलंद दिख रहा है अपराधियो का पुलिस के प्रति खौप खत्म होता दिख रहा यही कारण है की अपराधी आये दिन लूट और हत्या जैसे गुनाह को अंजाम दे रहा है।मदीना ज्वेलर्स के मालिक के साथ अपराधियो ने पिस्तौल के वट से मारकर जख्मी कर दिया उनका बैग लेकर फरार हो गया ,जख्मी व्यबसाई का इलाज बिहराशरीफ सदर अस्पताल में कराया गया ,जख्मी व्यबसाई ने बताया की शाम में वो चौक पर स्थित मदीना जेवलर्स दुकान बंद कर बाइक से अपना घर लहेरी मोहल्ला जारहे थे उसी दौरान दुर्गा स्थान के पास पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियो ने हमला बोल दिया और चलती बाइक से व्यबसाई को गिरा दिया और पिस्तौल से वार कर जख्मी कर उनका बैग लेकर फरार हो गया हालांकि बैग में सिर्फ दुकान की चाभी और कुछ कागजात था।लुटेरे ने बैग लेकर फरार हुआ है |जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।

Post a Comment

0 Comments