पूर्व सचिव शोएब अहमद गिलानी के निधन पर सोगरा उच्च विद्यालय में शोकसभा आयोजित.......
टीम नालंदा ब्रेकिंग न्यूज़
बिहारशरीफ : सोगरा उच्च विद्यालय के पूर्व सचिव शोएब अहमद गिलानी के निधन पर शनिवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी शिक्षक, कर्मियों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन भी रखा। विद्यालय के प्राचार्य अरशद अस्थानवी ने बताया कि पूर्व सचिव कि मृत्यु बीते 7 जून को 90 वर्ष की उम्र में हो गई। स्व. गिलानी सोगरा वक्फ ईस्टेट के मोतवल्ली के आलावे मदरसा मोहमदिया के अध्यक्ष और जीवन के अतिंम क्षण तक कांग्रेस के सिपाही बने रहें। उनके सामाजिक जीवन एवं समाज एवं विद्यालय के लिए किये गये कार्य को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने जीवन के अतिंम क्षण तक समाज के विकास के साथ-साथ स्कूल के विकास की चिंता की। इस मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, मो. शकिल मुजफ्फर, मंसूर अख्तर, कमरूद्दीन कादरी, खुर्शीद आलम , एसएम मंसूर अख्तर, इकबाल शमशी शाहीना नाज, शाजिया तरन्नुम , मो. मुजफ्फर हुसैन मल्लिक आदि शामिल थे।
टीम नालंदा ब्रेकिंग न्यूज़
बिहारशरीफ : सोगरा उच्च विद्यालय के पूर्व सचिव शोएब अहमद गिलानी के निधन पर शनिवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी शिक्षक, कर्मियों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन भी रखा। विद्यालय के प्राचार्य अरशद अस्थानवी ने बताया कि पूर्व सचिव कि मृत्यु बीते 7 जून को 90 वर्ष की उम्र में हो गई। स्व. गिलानी सोगरा वक्फ ईस्टेट के मोतवल्ली के आलावे मदरसा मोहमदिया के अध्यक्ष और जीवन के अतिंम क्षण तक कांग्रेस के सिपाही बने रहें। उनके सामाजिक जीवन एवं समाज एवं विद्यालय के लिए किये गये कार्य को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने जीवन के अतिंम क्षण तक समाज के विकास के साथ-साथ स्कूल के विकास की चिंता की। इस मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, मो. शकिल मुजफ्फर, मंसूर अख्तर, कमरूद्दीन कादरी, खुर्शीद आलम , एसएम मंसूर अख्तर, इकबाल शमशी शाहीना नाज, शाजिया तरन्नुम , मो. मुजफ्फर हुसैन मल्लिक आदि शामिल थे।
0 Comments