पहले रोजे को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। कई बच्चों ने पहली बार रोजा रखा।
अलमाश फरहीन(7साल)
बिहाशरीफ: रमजान माह के पहले रोजे को लेकर समाजजनों में उत्साह रहा। बड़े से लेकर बच्चों तक ने रोजा रखा। इस दौरान भीषण गर्मी ने रोजेदारों का इम्तिहान लिया। पहले रोजे को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। कई बच्चों ने पहली बार रोजा रखा। स्थानीय बिहारशरीफ काशी तकिया निवासी अबु गाजी,(6)अलमाश फरहीन(7)पिता खालिक अहमद ताज ने भी रोजा रखा।
अबु गाजी,(6 साल)
जैनब खान
दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को बच्चों ने परिवार के साथ इफ्तार किया। इसी प्रकार जैनब खान पिता तसनीम खान बिहारशरीफ काशी तकिया निवासी ने भी अपना पहला रोजा रखा। परिवार के बड़े लोगों ने बच्चों की हौसला अफजाई की। शाम को इफ्तार के वक्त बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वहीं रमजान माह को लेकर मुस्लिम बहुल मोहल्लों में रौनक बढ़ गई है। लोग इबादत में मशगूल रह रहे हैं। मस्जिदों में तरावीह की नमाज भी अदा हो रही है। रात में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुंच रहे हैं।
0 Comments