कतरीसराय,परमानंद पुर पुल के समीप छह वर्षीय बच्ची की वाहन कि चपेट में आने से मौत हो गई ।

कतरीसराय,परमानंद पुर पुल के समीप  छह वर्षीय बच्ची की वाहन कि चपेट में आने से मौत हो गई ।

 मोहम्मद आफताब की रिपोर्ट


बिहारशरीफ: नालंदा कतरीसराय  गिरीयक शाहपुर पथ राज्य हाइवे 71 पर परमानंद पुर पुल के समीप  छह वर्षीय बच्ची की वाहन कि चपेट में आने से मौत हो गई प्राप्त समाचार के अनुसार सतौआ निवासी शिवकुमार मांझी कि छह वर्षीय पुत्री अपने माता पिता के साथ ननिहाल परमानन्पुर में रहती थी । नाना दर्शन मांझी  थी । मृतक बच्ची सम्पत कुमारी कि माँ मान्यता देवी व नानी   परमानन्पुर  पुल के पास  सड़क के किनारे जलावन चुन रही थी । तथा बच्ची सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे फुल चुन रही थी । इसी क्रम में गिरीयक के तरफ से तेज गति से आ रहे एक ब्लोरो गाड़ी ने खेलते बच्ची को जोरदार  ठोकर मारी जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर हो गई । संयोग से थानाध्यक्ष  उसी समय  मीटिंग के लिए बिहार शरीफ जा रहे थे । ठोकर मारकर भाग रहे ब्लोरो गाड़ी के चालक सामने से पुलिस कि गाड़ी आते देखकर  ब्लोरो गाड़ी छोड़ कर भाग गया । वही आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लोरो गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया थानाध्यक्ष ने उक्त गाड़ी को कब्जा में लेकर गीरीयक थाना भेज दिया आक्रोषित ग्रामीणों ने सङक जाम कर मुआवजे कि मांग को लेकर दो घंटे तक सङक जाम रखा । घटना स्थल पर बीडीओ संजीव कुमार सीओ अनील कुमार पंजियार तथा थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह व पंचायत समिति सदस्य भरत भूषण उर्फ पप्पू सिंह के सामुहिक प्रयास से ग्रामीणों को समझा बुझा कर काफी मसक्त के बाद जमा हटाया गया । तथा मुआवजे की राशि मृतका के परिजनों को 20 हजार का चेक व पारिवारिक लाभ का आश्वासन तथा कटौना मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूप देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया  ।  वहीं थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि परमानंद पुर के पास सड़क जाम करने वालों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कि गई है । तीस नामजद व सौ अज्ञात लोगों पर आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन तथा सर्वजनिक सड़क को दो घंटे तक अवरुद्ध करने के मामले में ठोस कदम उठाया गया है । बताते चलें कि लोक सभा का चुनाव आगामी 19 मई रविवार को  है । चुनाव रहने की वजह से सड़क जाम करने बालों की भी अब खैर नहीं है । सड़क जाम करने व आदर्श अचारसंहिता के उल्लंघन तथा सर्वजनहिताय हेतु बने सड़क को बाधित करने के मामले में तीस लोगों को नामजद व सौ लोगों को आज्ञात प्रथमीकी अभियुक्त बनाया है ।

Post a Comment

0 Comments