सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में संत जोसेफ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है |

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में  संत जोसेफ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है |
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) –सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में खंदक पर स्थित संत जोसेफ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है | विद्यालय से परीक्षा में 34 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें से सभी ने सफलता हासिल की है |  जिसमें 80 प्लस 8 छात्रों ने 70 प्लस 20 जबकि 60 प्लस तीन छात्रों ने हासिल किया हैं | 88% अंक लाने वालों में विधालय की छात्रा ज़ायरा फ़रोग़,87.4 प्रतिशत अंक लाने वाली युक्ता रानी और 83. 4 अंक लाने वालों में आशीष कुमार हैं |  इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जोसेफ टीटी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन के कारण ही | इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा में यह सफलता हासिल की है | इसी तरह सिलसिला जारी रहेगा |

Post a Comment

0 Comments