उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनन में पढ़ने वाले छात्रों से जबरन झाडू गिलास में पानी पिलाने की मांग की जाती है। नहीं देने पर उनकी हाजिरी ट दी जाती है और नाम काटने की धमकी दी जाती है।


अस्थावां : अस्थावां प्रखंड के कोनन गांव निवासी नीरज कुमार ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में उसने कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनन में पढ़ने वाले छात्रों से वहां के शिक्षक जबरन झाडू, गिलास व बोर्ड पर लिखने वाली चॉक की मांग की जाती है। नहीं देने पर उनकी हाजिरी ट दी जाती है और नाम काटने की धमकी दी जाती है। छात्र रविकांत कुमार ने बताया कि एचएम व शिक्षक के डर से हमसभी खल्ली लाकर दे देते हैं। डीईओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रथम ²ष्ट्या यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments