अस्थावां प्रखंड के मोहनी गांव में खाना खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार

अस्थावां प्रखंड के मोहनी गांव में खाना खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार


  रिपोर्ट मिथुन कुमार

नालंदा : जिस खाने के लिए लोग रात दिन एक कर मेहनत करते है ताकि इनकी पेट की भूख बुझ सके।लेकिन जब यहीं भोजन लोगो को बीमार कर दे या फिर यूं कहें कि यही भोजन लोगो को मरने पर मजबूर कर दे तो शायद यह बात सुनने और समझने में अजीब लगता है। लेकिन यह बात बिल्कुल प्राकृतिक सत्य की तरह अटूट है। गौरतलब है कि अस्थावां प्रखंड के मोहनी गांव में खाना खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार हो गए जबकि अन्य तीन लोग बगल के गांव के थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी खाने में बैगन और चावल खाया था खाना खाने के बाद सभी के पेट मे दर्द होने के साथ साथ नशा भी आने लगा जो देखते ही देखते परिवार के सभी नौ लोगो को अपनी चपेट में ले लिया।
 • Read Aslo: बिहार करें इन माताओं। का दर्शन
परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान सब्जी में छिपकली गिर गया यह जिससे खाना विषाक्त हो गया था।यहीं कारण है दूषित भोजन का लोगो ने सेवन किया और बीमार पड़ गए। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गई।हालांकि अंचलाधिकारी के द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का समूचित इलाज हो रहा है।चिक्तिसको ने सभी की हालत ठीक बताया है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है।
ये लोग हुए बीमार
40 वर्षीय रामचन्द्र पासवान, पत्नी इंदू देवी 35, डब्लू कुमार 7, राखी कुमारी 5 वर्ष, बबलू कुमार 18 वर्ष, करिश्मा कुमारी 12 वर्ष, पारो देवी उम्र 22 वर्ष, फोटो कुमारी 9 वर्ष, सबलू कुमार 4 वर्ष शामिल है।

Post a Comment

0 Comments