बिहारशरीफ में खुले पट, दिखे मां जगत जननी के कई रूप

बिहारशरीफ में खुले पट, दिखे मां जगत जननी के कई रूप



बिहारशरीफ: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गे के सप्तम रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित मां दुर्गे के पट खोल दिये गये। पट खुलने के साथ ही शेर पर सवार माता शेरावाली के विभिन्न रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महामाया के आगे हर कोई नतमस्तक दिखायी पड़े। चाहे बच्चे हो या वृद्ध या फिर युवा।
• Read Aslo: अस्थावां प्रखंड के मोहनी गांव। में खाना खाने से बीमार हुए लोग
महिला व किशोरियों की तादात भी कम न थी। शहर हो या गांव, हर तरफ मां की जय-जयकार होने लगी। बिहारशरीफ के भरावपर, मोगलकुआं, पचासा, सोहसराय, टिकुलीपर, सिपाह आदि जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं।
चैत्र नवरात्र : देवी दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Post a Comment

0 Comments