स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत.....
नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के नाहुब पंचायत स्थित बेलउआ गांव में किशोर की मौत पइन में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि बेलउआ निवासी रामानंदन मांझी का 14 वर्षीय पुत्र गांव के समीप पइन में शुक्रवार की सुबह स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जाकर डूब गया। मृतक के पिता रामानंदन मांझी ने बताया कि जब वो काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो पइन में तलाश की गई। जहां से उसका शव मिला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुखिया सोनी आनंद ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए दिए। कहा, आपदा राहत के तहत भी परिजनों को चार लाख रुपए दिलाए जाएंगे।
नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के नाहुब पंचायत स्थित बेलउआ गांव में किशोर की मौत पइन में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि बेलउआ निवासी रामानंदन मांझी का 14 वर्षीय पुत्र गांव के समीप पइन में शुक्रवार की सुबह स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जाकर डूब गया। मृतक के पिता रामानंदन मांझी ने बताया कि जब वो काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो पइन में तलाश की गई। जहां से उसका शव मिला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुखिया सोनी आनंद ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए दिए। कहा, आपदा राहत के तहत भी परिजनों को चार लाख रुपए दिलाए जाएंगे।
0 Comments