मनरेगा में शोक सभा आयोजित किया गय
अस्थावां:(पप्पू कुमार)अस्थावां प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को शोक सभा आयोजित किया गया। चंडी प्रखंड में पदस्थापित रोजगार सेवक कृष्णनंदन कुमार के मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मनरेगा पी ओ विष्णु प्रकाश झा ने बताया कि एक मिनट का मौन.रखा गया।मृत आत्मा की शांति के लिये प्राथना किया।।शोकाकुल परिवार को भगवान शक्ति दें।इस मौके पर रविरंजन कुमार,मो. केसर सहित मनरेगा कर्मी मौजुद थे।
0 Comments